पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के वनांचल क्षेत्र कुशमी मे आये हाथियों के झुण्ड के ताण्डव से आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई मे परिक्षेत्र कार्यालय पोडी मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया, जो शान्ति पूर्ण तरीकें से समपन्न हुआ। तथा पन्द्रह सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नाम प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि हाथियों के झुण्ड द्वारा ध्वस्त किये गए माकान, अनाज तथा खडी फसल का उचित मुआवजा दिया जाय। ताल से कुन्दौर पहुंच मार्ग मे प्रधानमंत्री सडक निर्माण अधूरा होने के बावजूद पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करनें वालो के खिलाफ कार्यवाही तथा सडक का काम पूरा कराया जाय। कुन्दौर गांव में पन्द्रह माह से बंद पडी विद्युत सप्लाई चालू करवाई जाय। ग्राम भदौरा मेन रोड से शंकरपुर पहुंच मार्ग मे प्रधानमंत्री सडक निर्माण कराया जाय। ग्राम भगवार चौराहे की साफ सफाई तथा सार्वजनिक सौचालय निर्माण कराया जाय। कुशमी जनपद की संचार व्यवस्था दुरुस्त की जाय। वर्ष 2015 , 2017 तथा 2018 की सूखा राहत राशि का भुगतान करवाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जाय। पोडी मे दूरभाष की सुबिधा उपलब्ध कराईं जाय जिससे जननी एक्सप्रेस व 100 डायल की सुबिधा मिल सके। धौहनी विधानसभा मे ठप्प पडी 90 फीसदी नलजल योजना चालू कराई जाय। धौहनी विधानसभा अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सौचालय का निर्माण कराया जाय। कुशमी जनपद मे कैम्प लगाकर खसरा, वी वन, नामान्तरण, बारिसाना, बंटवारा कराया जाय। बृद्धा पेंशन की राशि हितग्राहियों को घर पर भुगतान की व्यवस्था। कुशमी जनपद अन्तर्गत संचालित स्कूलों मे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाय। कई स्थानों पर पुलिया की आवश्यकता है चिन्हित कर निर्माण कराया जाय तथा सभी जले ट्रान्सफर बदले जांय। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी बिन्दुओं का उपस्थित जन समुदाय के समक्ष वाचन त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम मे उमडे जन सैलाब ने यह सिद्ध कर दिया की वनांचल मे निवास करनें वाले आदिवासी शासन की नीतियों से काफी नाखुश व दुखी भी हैं। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने मौजूदा सरकार के चाल, चरित्र व चेहरे पर सवाल उठाते हुए बताया कि वर्तमान सरकार गरीब आदिवासियों के हित मे काम न करके उद्योग पतियों व पूंजीपतियों के लिए काम करती है। और आम आदमी मंहगाई की चक्की मे पिस रहा है। वहीं नोट बंदी की याद ताजा करते हुए कहा कि इस सरकार ने आम आदमी को एक एक रुपये के लिये जिस तरह से तडपाया उसका बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको लेना है। साथ ही प्रशासन को यह भी आगाह कराया की यदि सभी मांगे पूरी नहीं की जाती तो पन्द्रह दिनों बाद इससे भी बडा आन्दोलन किया जायेगा। जिसका नाम होगा मांग पूरी करो या जेल भरो फिर लडाई आरपार की होगी। इन्होंने किया सभा को संबोधित:- दीपक यादव पर्वेक्षक एआईसीसी, पंकज यादव पर्वेक्षक सीधी सिंगरौली, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, बशन्ती कोल, तिलकराज सिंह पूर्व सांसद, तिलकराज सिंह पूर्व विधायक, पंजाब सिंह पूर्व विधायक, हंशलाल यादव अध्यक्ष कुशमी, शन्तोष तिवारी अध्यक्ष मडवास, प्रदीप दीक्षित अध्यक्ष मझौली, लोकेश सिंह अध्यक्ष युकां मझौली, चन्द्रपाल सिंह, शेषमणि पनिका जिला पंचायत सदस्य, तिलकराज सिंह डालापीपर, गुलवसिया देबी, ललित श्रीवास्तव, बिष्णुबहादुर सिंह, आरडी सिंह, श्यामवती सिंह प्रदेश प्रतिनिधि, कमलेश सिंह जिला पंचायत सदस्य,ने सभा को संबोधित किया। इनकी रही उपस्थिति:-आनन्द सिंह सिंह शेर प्रभारी धौहनी उमा सिंह अध्यक्ष महिला कांग्रेस मझौली, विदेश सिंह, मनोज तिवारी, अनुपम जायसवाल, सतेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र मिश्रा, पंकज सिंह अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सीधी, नीसा वैश्य उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कुशमी, विजय पाठक, पवन मिश्रा, श्रीकांत शुक्ला, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रंगदेव सिंह, पंकज सिंह ब्लाक अध्यक्ष किशान कांग्रेस सीधी, उदितनारायण साहू ब्लॉक किशान कांग्रेस कुशमी, आनन्द सिंह ददुआ, कृष्णकुमार सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे व्यवस्थापक के रुप मे रबी जायसवाल सेक्टर प्रभारी पोडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासनिक अधिकारियों मे SDM अखिलेश सिंह, SDOP पीयल प्रजापति, टीआई कुशमी आरडी दुबे, नवागत तहसीलदार कुशमी, अजेयलाल चौधरी नायब तहसीलदार कुशमी, टीआई भुईमाढ, तेजभान सिंह चौकी प्रभारी पथरौला, बृजेन्द्र खोबरागड़े यसडीओ, पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी पोडी, जेसी उइके परिक्षेत्र अधिकारी मडवास, मार्तण्ड सिंह मराबी परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ, पोडी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण दुबे, श्रनिवास सेन, रामगोपाल रावत, सहित सभी हल्का पटवारी व बीटगार्ड उपस्थित रहे।