enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा सीधी रेल लाइन निर्माण में गई एक की जान, एक लड़ रहा मौत और जिंदगी की जंग ...घटना रामपुरनैकिन की

रीवा सीधी रेल लाइन निर्माण में गई एक की जान, एक लड़ रहा मौत और जिंदगी की जंग ...घटना रामपुरनैकिन की

सीधी(ईन्यूज एमपी)-रामपुर नैकिन थाना अन्तर्गत मुडतला गांव मे चल रहे रेल्वे के कार्य के दौरान फैले करंट से एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड गई वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन के मुडतला गांव मे एस एस कांस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराये जा रहे कार्य के दौरान निर्माणाधीन रेल्वे पुल मे अचानक करंट फैलने से कार्य मे लगे नकझर निवासी दो श्रमिक इसकी चपेट मे आ गये जिसमे बंब्बू साहू की मौत हो गई व रोहणी साहू गंभीर रूप से घायल हो गया है ,जिसका रीवा मे इलाज चल रहा है। बतादे की उक्त घटना कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से घटित हुई है।

बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिगरौली रेल लाइन का कार्य शुरु होते ही कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से एक श्रमिक को अपनी जान गवानी पड गई व एक अन्य श्रमिक जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा हैं।लोगो के मन मे सज रहे रेल आगमन के सपने को कंपनी प्रबंधन की लापरवाही ने बेरंग कर दिया है,कार्य प्रारंभ होते ही घटित हुई घटना ने कंपनी की कार्यप्रणाली की बखिया उधेडनी शुरू कर दी है,अभी जब कार्य के श्रीगणेश पर ये हाल है तो कार्य के रफ्तार पकडने पर न जाने कितनो की बलि चढेगी, रेल की आस सजोये जिलेवासियों को कंपनी की लापरवाही का खामियाजा अपनो की कुर्बानी से देनी पड सकती है,खैर अभी तो शुरूआत है अब देखना है की कंपनी अपनी चूंक पर सुधार करती है या दोहराती है,पर ये तो तय है कि इस कीमत पर जिलेवासियो ने रेल के आगमन का सपना नही बुना था।

Share:

Leave a Comment