enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: सहायक वर्ग- 3 हों उपस्थित अन्यथा होगी एकपक्षीय कार्यवाही

सीधी: सहायक वर्ग- 3 हों उपस्थित अन्यथा होगी एकपक्षीय कार्यवाही

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सहायक संचालक एवं उप वनमंडलाधिकारी सीधी संजय टाइगर रिज़र्व ने जानकारी देकर बताया कि उन्हें संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिज़र्व सीधी द्वारा सहायक वर्ग -3 जितेन्द्र कुमार शुक्ला के विरुद्ध विभागीय जाँच में जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री शुक्ला को कई बार कार्यालय से पत्राचार किए गए किन्तु उन्होंने पत्र लेने से इंकार कर दिए है एवं बचाव साक्ष्य के लिए उपस्थित नहीं हुए है।

उन्होंने श्री शुक्ला को दिनांक 28.08.2018 को सुबह 11 बजे क्षेत्र संचालक कार्यालय संजय टाइगर रिज़र्व सीधी में उपस्थित होकर अपना बचाव साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार