सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद को जिला नोडल अधिकारी Уस्वीपФ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अवधेश सिंह को सहायक जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र चुरहट के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन प्रभात कुमार मिश्रा को नोडल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवानंद शुक्ला एवं मीना शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सीधी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर मिश्रा को नोडल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्र एवं रतन सिंह को सहायक नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सिहावल के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अशोक तिवारी को नोडल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजना सिंह को सहायक नोडल अधिकारी तथा विधानसभा क्षेत्र धौहनी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एम एल प्रजापति एवं जनपद पंचायत कुसमी श्रीनिवास द्विवेदी को नोडल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यभामा सिंह एवं मान कुमारी पनाडिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के दिए निर्देश :- कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से समय-समय पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान तथा जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक, रैलियों, प्रचार रथ एवं VVPAT मशीन के प्रदर्शन द्वारा जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 31 अगस्त 2018 तक सभी पात्र महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने आगामी निर्वाचनों में मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए हैं।