enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: मनरेगा में लापरवाही बरतने बाले अधिकारीयों पर जिला पंचायत सीईओ करें कड़ी कार्यवाही...... कलेक्टर दिलीप कुमार का निर्देश

सीधी: मनरेगा में लापरवाही बरतने बाले अधिकारीयों पर जिला पंचायत सीईओ करें कड़ी कार्यवाही...... कलेक्टर दिलीप कुमार का निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जिले में कम श्रमिकों के कार्यरत होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़े निर्देष दिए है कि आगामी सप्ताह में उक्त योजना में श्रमिकों को अधिक संख्या में कार्य उपलब्ध करायें। श्री कुमार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद को निर्देष दिए है कि उक्त योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीवी मिश्रा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किये जा रहे आवासों का निर्माण समय-सीमा में करायें, मनरेगा के अंतर्गत वृहद पैमाने में वृक्षारोपण के कार्य किये जायें, अपूर्ण कार्याें को पूर्ण कराये जाये, पूर्ण हो चुके कार्याें की सीसी जारी की जाये, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत श्ुगतान के लिए लंबित शौचालयों का भुगतान कराया जाये तथा शेष बचे शौचालयों का निर्माण कराते हुए लोगों को शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया जाये।

कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किया कि वे सभी ग्राम पंचायतों में यह सुनिष्चित करें कि सभी पात्र महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों। मतदाता जागरूकता अभियानों के अंतर्गत दीवार लेखन का कार्य करायें।

Share:

Leave a Comment