enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 25 अगस्त को होगा विशेष विद्युत लोक अदालत का आयोजन....

सीधी: 25 अगस्त को होगा विशेष विद्युत लोक अदालत का आयोजन....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- उच्च. न्यायालय जबलपुर के निर्देषानुसार एवं जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्षन मे 25 अगस्त 2018 केा जिला न्यायालय परिसर सीधी मे विषेष विद्युत लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।

विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विशेष विद्युत लोक अदालत मे जन कल्याण (संबल) योजना 2018 मे पंजीकृत श्रमिकों तथा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अन्तर्गत पंजीकृत कर्मकारो के विरूद्व विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के अन्तर्गत विशेष विद्युत न्यायालयो मे लंबित आपराधिक प्रकरणो का प्रत्याहरण किया जावेगा| 25 अगस्त 2018 को आयोजित विद्युत लोक अदालत मे चयनित प्रकरणो की वापसी एवं उनके निराकरण की कार्यवाही प्रथम अपर जिला न्यायाधीष राजीव अयाची के न्यायालय मे निष्पादित की जावेगी।

संबल योजना के अन्तर्गत पात्र जन सामान्य से अपील की गयी है कि दिनांक 25 अगस्त 2018 को जिला न्यायालय परिसर सीधी मे आयोजित विशेष विद्युत लोक अदालत मे उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण करावे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार