सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला प्रशासन द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के निर्देषानुसार आज जिला स्तरीय साक्षारता उन्मुखीकरण कार्यषाला कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित कार्यषाला का उद्देष्य सीधी जिले की साक्षरता दर को 100 प्रतिशत कर समाज में व्याप्त निरक्षरता रूपी कलंक को समाप्त करना है। आयोजित जिला उन्मुखीकरण साक्षरता कार्यषाला में जिला पंचायत, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग, प्रचार्य डाइट, सर्व षिक्षा अभियान, ई एण्ड आर सहित विभिन्न विभागों सहित राज्य स्तर पर राज्य षिक्षा केन्द्र, म.प्र. जन अभियान परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना के बीच हुये एम.ओ.यू. में अनुबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यषाला को संबोधित करते हुये कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिया गया कि दिनांक 28 को सीधी , 29 को रामपुर नैकिन, 30 मझौली, 31 कुसमी, 01 सितंबर सिहावल विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तरीय साक्षारता उन्मुखीकरण कार्यषाला आयोजित की जायेगी जिसमें विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगें। इसके पच्यात ग्राम स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यषाला में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सी.एम.सी.एल.डी.पी. छात्र, संबंल योजना के निगरानी समिति के सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्य एवं जन षिक्षक, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, स्वसहायता समूह, पूर्व प्रेरक साक्षारता विभाग, आदि सहित समाज से जुड़े रिटायर्ड षिक्षा विद, उत्कृष्ट छात्र-छात्रा सम्मलित होंगे। कलेक्टर श्री कुमार द्वारा निर्देषित किया गया है कि उसके उपरान्त सर्वे के माध्यम से अप्रवेषित, ड्राॅप आउट, एवं निरक्षर प्रौढ़ों की पहचान की जायेगी जिसकी उम्र सीमा 15 से 80 वर्ष तक होगी। सभी को साक्षर बनानें के लिये प्रषासन द्वारा अध्ययन केन्द्रों की व्यवस्था निर्धारित ग्राम पंचायतों में की जायेगी। जिस पर स्वेच्छा के आधार पर वालेन्टियर अध्यापन का कार्य करेंगें। आयोजित बैठक के समापन में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया गया कि आगामी चुनाव के पूर्व सभी विभाग अपनें स्तर पर स्वीप अभियान से जुड़ कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करें जिससे महिलाओं के मतदान प्रतिषत को बढ़ाया जा सके। इसके पूर्व आयोजित कार्यषाला में सभी अधिकारियों का स्वागत प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी द्वारा किया गया। श्री तिवारी द्वारा विभाग की समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गयी इसके उपरान्त डाॅ. अरूण सिंह ई एण्ड आर द्वारा शाला त्यागी बच्चों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पष्चात म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डाॅ. राजेष तिवारी द्वारा जिले की साक्षारता दर बढ़ानें के लिये तय की गयी समय सीमा और गतिविधियों की जानकारी दी गयी। आयोजित कार्यषाला में अवि प्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सी.वी मिश्रा अति. सी.ई.ओ., मुकेष मिश्रा सहायक संचालक जन सम्पर्क विभाग, अवधेष सिंह महिला विकास विभाग अधिकारी, नीलकंन्ठ मरकाम आदिवासी विभाग, समस्त जनपद सी.ई.ओ., डाॅ.डी.आर. मिश्रा, प्राचार्य डाइट, डाॅ. सुजीत मिश्रा ए.पी.सी., प्रवेष मिश्रा महिला सषक्तीकरण अधिकारी, अनिल पाठक, राजकुमार विष्वकर्मा, रामजी तिवारी जन अभियान परिषद के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।