enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 23 को परिक्षेत्र कार्यालय पोडी मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी करेगी धरना प्रदर्शन.....

सीधी: 23 को परिक्षेत्र कार्यालय पोडी मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी करेगी धरना प्रदर्शन.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के वनांचल क्षेत्र कुशमी के जंगलों में आये हाथियों के झुण्ड ने पखवाड़े भर से ताण्डव मचा रखा है। इस बीच ग्राम पंचायत पोडी व कुन्दौर मे तकरीबन दो दर्जन आदिवासी परिवारों को भरी बरसात मे बेघर करते हुए पूरे साल भर के लिए कई घरो मे रखे अनाज को भी हजम कर गये। इतना ही नहीं आदिवासियों की लहलहाती खडी फसल को भी पूरी तरह से रौदते हुए नष्ट कर दिया। किन्तु आरोप है की प्रशासन द्वारा छतिपूर्ति के नाम पर जहां पीडितों को गुमराह किया जा रहा है वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से बदसलूकी भी की जाती रही है।

जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने 16 अगस्त को दोपहर एक बजे से परिक्षेत्र कार्यालय पोडी मे एकत्रित होकर कार्यालय के घेराव करनें की योजना बनाई थी। घेराव का समर्थन करनें पहुंचे धौहनी कांग्रेस विधानसभा प्रभारी आनन्द सिंह शेर, मडवास मण्डल अध्यक्ष शन्तोष तिवारी, प्रदेश प्रतिनिधि श्यामवती सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशमी गेंदलाल सिंह, पोडी सेक्टर प्रभारी रबी जायसवाल, राजेन्द्र मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाइस देते हुए प्रशासन को भी आगाह कराया गया था कि 22 अगस्त तक हाथियों द्वारा किये गए नुकसान का सही आकलन करवाते हुए उचित छतिपूर्ति तथा पीडित परिवारों के रहने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 23 अगस्त को परिक्षेत्र कार्यालय पोडी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। लिहाजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा छः सूत्रीय मांग पत्र जिसमें हाथियों के झुण्ड द्वारा किये गए आदिवासी परिवारों के नुकसान की भरपाई करना। ददरी से कुन्दौर पहुंंच मार्ग मे छतिग्रस्त पुलिया तथा खस्ताहाल सडक की जांच कराना। कुन्दौर मे राजीवगांधी विद्युतीकरण द्वारा कराये गये घटिया कार्य जिसमे 15 माह से बिजली बंद है। ग्राम भदौरा मेन सडक से संकरपुर तक सडक निर्माण तथा ग्राम भगवार चौराहा की साफ सफाई एवं सार्वजनिक सौचालय निर्माण आदि के संबंध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कुशमी को सूचना पत्र सौंप दिया गया है।

जिसमें लेख किया गया है कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से परिक्षेत्र कार्यालय पोडी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने अधिक से अधिक ग्रामीणों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से निर्धारित समय व जगह पर पहुंचने की अपील भी की गई है। सूचना पत्र सौपनें आनन्द सिंह शेर, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह, शेषमणि पनिका, ब्लाक अध्यक्ष मडवास शन्तोष तिवारी, तिलकराज सिंह डाला पीपर, गेंदलाल सिंह, हंसलाल यादव,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment