enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: मतदाताओं को जागरूक करने,मैदान मे उतरे कलाकार.....

सीधी: मतदाताओं को जागरूक करने,मैदान मे उतरे कलाकार.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- स्वीप प्लान के अंतर्गत आज कन्या महाविद्यालय सीधी में रंगदूत समाज सेवा एवं प्रशिक्षण समिति संस्था द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवीन मतदाताओं को जागरूक किया गया। महाविद्यालय मे इस नाटक को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। जिसमें बालिकाओं की भागीदारी अत्यंत उत्साहपूर्ण थी। कालेज परिसर मे जिला प्रशासन द्वारा VVPT मशीन का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समन्वय शेष नारायण मिश्रा परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने करते हुये फार्म - 6 का वितरण एवं 31 अगस्त से पूर्व नवीन मतदाताओं को जुडने हेतु मार्गदर्शन दिया।

तत्पश्चात उक्त नाटक का मंचन सीधी के बाजार क्षेत्र मे किया गया। जिला स्वीप नोडल अवधेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के मार्गदर्षन में आने वाले विधानसभा आम निर्वाचन से पूर्व मतदाता को पूर्णतः जागरूक कर निर्विघ्न चुनाव के लिए सभी प्रकार के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार