सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जन सुनवाई में दूर-दराज के ग्रामीण अंचलो से आये 248 आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर दिलीप कुमार ने ध्यान पूर्वक सुना तथा अधिकारियों को निर्देष दिए कि आवेदकों की समस्याओं का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करें। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जवाहर को मिली ट्राइसायकिल - ग्राम हड़बड़ो तहसील गोपद बनास के जवाहर सिंह ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार को बताया कि पैर में कैंसर की बीमारी के कारण लगभग 15 वर्षों पहले एक पैर काट दिए जाने के कारण आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर श्री कुमार ने उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग की ओर से एक ट्राइसायकिल प्रदान करायी। रामरूप को निःषल्क दवा का वितरण - ग्राम तेंदुआ पनवार के 70 वर्षीय आवेदक रामरूप नाई ने बताया कि उन्हंे अस्थमा की षिकायत है तथा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। रामरूप की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष देकर उन्हें निःषुल्क दवा प्रदान करायी गयी। इसके साथ ही श्री कुमार ने जनसुनवाई के दिन जनसुनवाई से ही निःषुल्क दवा वितरण सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। सार्वजनिक रास्ता खुलवाने के निर्देष - जनसुनवाई में कई आवेदकों ने सार्वजनिक रास्ता बंद होने की षिकायत दर्ज करायी। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि इन प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी सार्वजनिक रास्ते खुलवायें। इसके साथ ही जन सुनवाई में राज्य बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, प्रसूती सहायता, ट्रांसफार्मर जलने, हैण्डपम्प खराब होने, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त दिलवाने, बी.पी.एल. मे नाम जोडने, निराश्रित, विकलांगता पेन्षन, जमीनी विवाद, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन एवं शौचालय का भुगतान आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।