enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भगोहर में दिखी प्रकाश ब्रिगेड....

भगोहर में दिखी प्रकाश ब्रिगेड....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह परिहार द्वारा सीधी विधानसभा के भगोहर गांव में ग्रामीणों के बीच मनाया इसी बीच राजीव गांधी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री रहते जो कार्य किए गए हैं उनके संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया संचार क्रांति के संबंध में राजीव गांधी द्वारा देश के लिए जो कार्य किए गए हैं उनके संबंध में भी ग्रामीणों को बताया भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज जयंती है। वे देश के छठवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। राजीव सिर्फ 40 वर्ष की उम्र में पीएम बन गए थे। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। 21 मई 1991 को आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव गांधी की मौत एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी जिसपर अभी भी विवाद बना हुआ है। उनके हत्याकांड में शामिल आरोपी जेल में बंद हैं जिनकी रिहाई को लेकर समय-समय पर राजनीति होती रही है। आज वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका विजन हम सबको आज भी प्रेरणा देता है। राजीव गांधी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से हुई। 1961 में वह लंदन गये और वहां के इम्पीरियल कॉलेज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की थी।
साल 1966 में मां इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भारत वापस आ गए थे। साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके पुत्र राजीव गांधी भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने। इस कारण युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भगोहर में जाकर ग्रामीणों को राजीव गांधी द्वारा किये गए कार्यों से अवगत कराया गया है।

Share:

Leave a Comment