enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन कराने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न....

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन कराने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन कराने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., सहित समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस संयुक्त रूप से सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रूट चार्ट एंव जोन/सेक्टर की जानकारी 25 अगस्त 2018 तक उपलब्ध करायें। श्री कुमार ने कहा कि भौगोलिक स्थिति एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाये जिससे लगभग दो घंटे की समय सीमा में एक जोन के सभी मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जा सके। जानकारी के साथ नजरी नक्षा अनिवार्य से संलग्न करें। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि संवेदनषील, अतिसंवेदनषील, विवाद संभावित मतदान केन्द्रों की पहचान कर उनकी सूची 25 अगस्त के पूर्व उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।
श्री कुमार ने कहा कि निर्वाचन के समय उपयोग किए जाने वाले सभा स्थलों एवं हेलीपैड की जानकारी एकत्र कर लेंवे। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में एक रजिस्टर संधारित किया जायेगा जिसमें सभा, रैली संबंधित सभी जानकारियां दर्ज की जायेगी। श्री कुमार ने निर्देष दिए हैं कि विधानसभावार स्टैण्डिंग कमेटी के सतत् संवाद बनाकर रखें तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देषों से अवगत कराते रहें।
मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सके ऐसी सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जायें - पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कड़े निर्देष दिए है कि आदर्ष आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करें। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें। मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सके ऐसी सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जायें। श्री नायक ने कहा कि शराब तथा नषे के अवैध व्यापार पर पूरी तरह से अंकुष लगाया जाये।
श्री नायक ने निर्देष दिए है कि अपराधियों के विरूद्ध निरोधक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें। श्री नायक ने अंतर्राज्यीय तथा अंतर्जिला चेकपोस्टों के लिए जगह चिन्हित कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए है।
व्ही.व्ही पैट मषीन का प्रदर्षन किया गया- अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली व्ही.व्ही. पैट मषीन का प्रदर्षन भी किया गया तथा नोडल अधिकारी डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी द्वारा उसकी कार्यप्रणाली को समझाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने माॅक पोल कर मषीन की कार्य प्रणाली को समझा।

Share:

Leave a Comment