सीधी (ईन्यूज एमपी)-बुढगौना रोड के किनारे अस्थाई दुकाने लगा कर दैनिक उपभोग की वस्तुओ के लिये स्थानीय व्यापारियो के द्वारा रीवा शहडोल स्टेट हाइवे के बहेरा ( बुढगौना सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के निकट) रविवार के दिन शाम को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। इस बाजार में बुढगौना, बघवार,चोरगडी, भरतपुर,पिपरॉव, भैंसरहा, अमिलई सहित सतना जिले के सीमावर्ती गॉव सुहिला मनकेसर तक से व्यापारी सब्जी फल बेंचने आते है और इतने ही लगभग इतने ही गॉव सहित स्थानीय अट्राटेक कंपनी के कर्मचारी लेबर इस बाजार में खरीददारी करते हैं। इस कारण यहॉ इतनी भीड इकट्ठी हो जाती है कि मार्ग अवरूद्ध हो जाता है।ज्ञात हो यहॉ जो तिराहा है यह सीधी शहडोल सतना रीवा को जोडने वाले मार्ग का तिराहा है इस कारण यहॉ वाहनों की आवाजाही अधिक होती है ऐसे में यदि लापरवाही या किसी तकनीकी खराबी के चलते कोई दुर्घटना होती है तो वह कितनी भयावाह होगी इसकी कल्पना की जा सकती है। जबकि ऐसा नही है कि अन्य जगहों पर स्थान नही है नहर के किनारे बहुत खाली स्थान है बाजार वहॉ सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है। प्रशासन को इस बाजार को सुरक्षित स्थान में संचालित करवाना चहिये जिससे किसी अप्रिय छति से बचा जा सके।