सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत पनवार चैहानन टेाला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्कीम अंतर्गत अटल स्मृति कन्या उपवन में वृक्षारोपण कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है। देश और समाज के लिए किए गए योगदान के लिए हम सदैव आभारी रहेंगें। उन्होंने कहा कि इस उपवन के वृक्ष भावी पीढ़ी के मन में पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को सदैव ताजा रखेंगे। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना, कल्याणी पंेशन योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवं उन्हें आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार द्वाराVVPT मशीन का प्रदर्शन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि इससे निर्वाचन में पारदर्शिता बढ़ेगी जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। श्री कुमार ने बताया कि आगामी सोमवार से प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रमबद्ध तरीके से टटच्।ज् मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरुक किया जायेगा। इस अवसर पर दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष पुनीत नारायण शुक्ल, सरपंच वीरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर मिश्रा, तहसीलदार विजय द्विवेदी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।