enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हाथियों का जत्था पहुंचा पोडी, दहशत मे ग्रामीणों ने गुजारी रात...

हाथियों का जत्था पहुंचा पोडी, दहशत मे ग्रामीणों ने गुजारी रात...

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश में आये हाथियों का जत्था आज रात संजय टाइगर रिजर्व के डोमारपाठ के जंगलो से विचरण करते हुए कुशमी अंचल के ग्राम पंचायत पोडी मे तकरीबन दो बजे रात्रि पहुंचा। हाथियों के दल ने यहां भी आंतक फैलाना शुरू कर दिया है। जैसा की पूर्व मे भी कयास लगाया जा रहा था कि यदि हाथियों के झुण्ड ने जिला मुख्यालय की ओर रुख किया तो अगला आतंक पोडी मे मचा सकते हैं। हाथियों के आने की आहट सुन विभागीय अमले द्वारा ग्रामीणो को एलर्ट किया तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और दहशत के बीच रात व्यातीत किये। फिलहाल जान माल के खतरों से ग्रामीण बचे हुये हैं। हाथियों ने पोडी मे भी कुछ घरो ध्वस्त किया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार