enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान

सीधी: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान

सीधी/बघवार(ईन्यूज़ एमपी)- इन दिनो मौसम के परिवर्तन के चलते कहीं धूप कही वर्षा का माहौल बना रहता है। जब बारिस हो रही होती है उस समय तो मौसम ठंडा रहता है लेकिन वर्षा के बाद धूप निकलनें पर जो उमस होती है उसमें लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। सीधी जिले के बघवार वितरण केन्द्र से लगातार ही अघोशित कटौती कर दिन दिन भर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है,यदि किसी दिन बिजली रही भी तो पूरे दिन बिजली की ऑख मिचौली चलती रहती है। कारण पूँछने पर सुधार हो रहा है कह कर कर्मचारियों द्वारा फोन काट दिया जाता है। अब सवाल है कि जब साल के तीन सौ पैंसठ दिन विद्युत सुधार ही किया जाता है तो व्यवस्था सुधरती क्यू नही। शासन की अति महत्वकांछी योजना "अटल ज्योति" का इस प्रकार से क्यू मजाक बनाया जाता है। विद्युत विभाग द्वारा जो सुधार किये जाते है वह स्थाई और व्यवस्थित क्यू नही किये जाते?? वर्तमान मे उपभोक्ताओ के सबसे बडे यही सवाल है। लेकिन इसके जबाब जिम्मेदार देने से कतरा रहे हैं|

Share:

Leave a Comment