सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- लगातार डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दाम के विरोध में युवा कांग्रेस सीधी की अध्यक्ष एड.रंजना मिश्रा के अगुआई में कल लालता चौक सीधी से बाजार के सभी दुकानों में सुबह 11 बजे से बाजार में व्यापक रैली निकालकर एक एक रूपए व्यापारियों से सहयोग मांगा जाएग और विरोध स्वरुप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधी जिले की तरफ से साईकिल भेंट की जाएगी। कांग्रेस की मानें तो साईकिल मुख्यमंत्री को भेंट की जाएगी जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो और आम जनता राहत की सांस ले,और फिर से शिवराज मामा जो कि upa सरकार में 68 लीटर पेट्रोल था तब साईकल पर सवार होकर अपने निवास स्थान से मुख्यमंत्री कार्यालय साईकल से जाते थे, फिर एक बार आज मोदी राज में 84 रु प्रति लीटर पेट्रोल है तो आज भी वो साईकल चलाकर मुख्यमंत्री निवास जाए । इस कार्यक्रम के तहत 1 रु की सहयोगी राशि की भीख मांगकर 16 को कांग्रेसी विधानसभाओ की सायकले इकट्ठा कर भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर ले जाकर देंगे और मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे| इस कार्यक्रम में समस्त युवा कांग्रेस सीधी के पदाधिकारी, विधानसभ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी , जिला कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ जन महिला कांग्रेस , nsui के ,सेवादल उपस्थित रहेंगे|