सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगारंग आयोजन के साथ हर्षोल्लास के साथ आदिवासी दिवस समारोह कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामपंचायत लुरघुटी के शा. उ. मा. विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सैला नृत्य, कोल दहका, बकवा गुदुम्ब आदि की मनमोहन प्रस्तुति दी गयी। स्थानीय विधायक कुवंर सिंह टेकाम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारी बहुमूल्य धरोहर है इसे संरक्षित करना हम सबका कर्तव्य है। आदिवासी समाज के पास असीमित ज्ञान का भंडार है। उनकी अपनी कला, संस्कृति और परंपरायें हैं। उनकी ऊर्जा हमें हर्षोल्लास के साथ जीने को प्रेरित करती है। श्री टेकाम ने कहा कि जनजातीय समाज ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शंकरशाह, दलपतशाह, टांट्या भील जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के कारण हमें ये आजादी मिली है। श्री टेकाम ने कहा कि ये समुदाय बहुत ही संकोची प्रवृत्ति का होता है इसकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना आवश्यक है। श्री टेकाम ने कहा कि शासन ने आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए एकलव्य छात्रावास, आश्रम शाला नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, तेंदूपत्ता बोनस, चरणपदुका आदि योजनायें चलायी हैं। ये हमारा कर्तव्य है कि दूरस्थ अंचलों में निवास कर रहे पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया तथा जिले के दूरस्थ स्थान में कार्यक्रम के आयोजन के लिए ज़िला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी संस्कृति संपदा से परिपूर्ण है। इस रंगबिरंगी संस्कृति कोसंजोने की आवश्यकता है। आयुक्त रीवा संभाग महेशचंद्र चौधरी ने लोगों को आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया है। श्री चौधरी ने पात्र हितग्राहियों को संबल योजना अंतर्गत पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, शिक्षा से गाँव की क्षेत्र का समाज का विकास होता है। लोककल्याण शिविर में हितग्राहियों को किया लाभान्वित - इस अवसर पर लोककल्याण शिविर का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। संबल योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 10 लाख रू की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी। 64 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण किए गए। 15 स्वसहायता समूहों को 15 लाख रु. की सी सी लिमिट की स्वीकृत का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ज़िला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रही जिसने लगभग 500 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें से 27 व्यक्तियों का मलेरिया किट द्वारा जाँच की गई जिनका परिणाम नकारात्मक रहा। 17 व्यक्तियों का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता सर्टिफ़िकेट बनाया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुरघुटी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आदिवासी समाज के लोक कलाकारों को लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 42 लाख रु. लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर धार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधनका सीधा प्रसारण किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गई तथा लोगों को शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई। इनकी रही उपस्थिति जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजमणि साहू, जिला पंचायत सदस्य रामानुज पनाडिया, वर्षा सिंह, सरपंच लुरघुटी अनीता सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासकीय अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।