पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार करते हुए मध्यप्रदेश के कुशमी अंचल मे पहुंचे गजराजों का झुण्ड ग्राम पंचायत कुन्दौर के ग्रामीणों के लिए लगातार तीन रात तक आतंक का पर्याय बने रहने के बाद अन्ततः कुन्दौर गांव से पन्द्रह किलोमीटर दूर संजय टाईगर रिजर्व के डोमारपाठ के जंगलो मे विचरण कर रहे हैं। हलांकि हाथियों का ये झुण्ड अपनी मर्जी से गांव वालों का पीछा छोडने को तैयार नहीं थे। जिसे भांपते हुए ग्रामीणों द्वारा बुधवार को सभी ग्राम वासियों को एकत्रित कर बैन्ड बाजा सहित शोर सराबा करते हुए हाथियों के झुण्ड को गांव की सीमा से बाहर खदेड़ दिया गया। तब जाकर कहीँ चौथी रात ग्रामीण चैन की नींद सो सके। हलांकि ग्रामीणों के अन्दर हाथियों का डर अभी भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हाथियों का रुख जिला मुख्यालय की ओर है। हाथियों के दहशत के कारण गुरुवार को भी कुन्दौर की सभी स्कूलों में पठन पाठन की क्रिया ठप्प रही। अभी भी क्षेत्रिय लोगों मे हाथियों कि दहशत साफ झलक रही है। और यदि हाथियों का रुख जिला मुख्यालय की तरफ ही रहा तो हाथियों का अगला आतंक खैरी अथवा पोडी मे हो सकता है। किन्तु यदि हाथियों ने डोमारपाठ से पूर्वी तरफ का रुख किया तो गाजर, नौढिया या फिर कुशमी अंचल मे ताण्डव मचा सकते हैं। विभागीय अमले द्वारा क्षेत्रिय लोगों से सावधान व चौकन्ना रहने की रहने की अपील की गई है।