सीधी(ईन्यूज़ एमपी) जिले के संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में जिलास्तरीय स्वरोजगार एवं कौशल विकास सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला रहे उनके साथ ही धौह्नी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू , भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र सहित कलेक्टर दिलीप कुमार के साथ ज़िले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इस मेले में 12 विभागों एवं जिले के समस्त बैंक मिलकर युवाओं को मौके पर लाभान्वित करने का प्रयास किये। इससे पहले इस कार्यक्रम में ज़िले के प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह सिरकत करने वाले थे लेकिन अचानक ही उनका दौरा रद्द कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार सम्मेलन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के साथ ही केन्द्र शासन प्रवर्तित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप इंडिया योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत/वितरण पत्र प्रदाय किये गए। साथ ही अन्य इच्छुक हितग्राहियों की पहचान कर उनको आवेदन के लिए प्रोत्साहन दिया गया।