सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत मझौली के कार्यालय कृषि विकास अधिकारी में 3 अगस्त को कंपोजिट नर्सरी हेतु चयनित कृषकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह बघेल कृषि वैज्ञानिक सीधी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच करमाई के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को मेडागास्कर पद्धति एवं श्री पद्धति से धान रोपाई एवं पौध रोपाई का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। एवं बताया गया कि सघन रोपाई पद्धति के द्वारा किसानों को ज्यादा पैदावार प्राप्त हो सकती है। आगे बताया गया कि रासायनिक उर्वरक के बजाय जैविक उर्वरक का प्रयोग दीर्घकालिक एवं टिकाऊ होता है।साथ में जैविक खाद के द्वारा तैयार की गई फसल में रोग फैलने की गुंजाइश कम होती है बजाए की रासायनिक खाद के।इसलिए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद खेतों में उपयोग करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में अंचल के किसान एवं किसान मित्र के साथ कृषि विभाग के मैदानी एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कृषि विस्तार अधिकारी मझौली लाल प्रताप सिंह चौहान के द्वारा भी किसानों को शासन के द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कंपोजिट नर्सरी के बारे में बताया गया कि 30 किलो की बोरी हाईब्रिड धान बीज एक किसान को दी जाती है। ।जिसका नर्सरी तैयार कर 5 किसानों को देना है।एवं 5 किसान आधुनिक पद्धति से धान की रोपाई करें ताकि गांव के किसानों को उस पद्धति की जानकारी एवं अधिक पैदावार प्राप्त करने का तरीका भी उन्हें प्राप्त हो। इस उद्देश्य से नर्सरी तैयार करने की योजना शासन स्तर से जारी की गई है।एवं कृषि विभाग को जमीनी क्रियान्वयन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें कई ग्रामों में नर्सरी लगाई गई है। एवं प्रशिक्षण के लिए आए अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थी किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।