सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के ग्राम बर्दी में कल रात लोगों के बीच काफी दहशत का माहौल रहा, दरअसल यहाँ योगेन्द्रधर द्विवेदी के घर सामने एक 5 फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी| आनन् फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डिप्टी रेंजर जगत पाल को दी जिसके बाद डिप्टी रेंजर अपने दल बल और चितरंगी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मगर को पकड़ने का रेस्क्यू शुरू हुआ जो पुरी रात चलता रहा| इस बीच ग्रामीण भय में दिखे| काफी मशक्कत के बाद आखिर बन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की साँस ली| इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार यह मगरमच्छ सोन नदी से निकल कर रिहायसी इलाके में आ गया था जिसे काफी मसक्कत के बाद पकड़ा गया, जिसे अब पुनः सोन नदी में छोड़ा जायेगा|