enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब सीधी में जादू से रुकेगा नशा........?

अब सीधी में जादू से रुकेगा नशा........?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेद्ध सप्ताह का आयेाजन किया जाता है तथा विभाग द्वारा नशा से होने वाली हानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी प्रत्येक वर्ष कराया जाता है तथा नशा न करने की समझाईस शासकीय कलापथक दल द्वारा गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से दिये जाने के बावजूद भी जिले में गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिंगरेट एवं शराब का लोग नशा करते हैं तथा अपने परिवार को आर्थिक संकट में तो डालते ही है साथ ही उनका शरीर भयानक बीमारियों कैंसर, टी.बी. आदि से प्रभावित होकर नष्ट हो जाते है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभिव्यक्ति कला विकास समिति सीधी के द्वारा जिले में नशा को रोकने के लिये एक अभियान चलाकर ललित विष्वकर्मा जादूगर सतना जो कि 26 जून 2018 को मानस भवन सीधी में अपना नशामुक्ति से संबंधित रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये है तथा दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। उन्ही के द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई एवं 7 अगस्त से 13 अगस्त 2018 तक अभिव्यक्ति कला विकास समिति सीधी के संयुक्त तत्वाधान में जिले की विभिन्न स्कूलों मंे कार्यक्रम द्वारा नशामुक्ति के विषय में जागरूकता फैलाई जायेगी।

Share:

Leave a Comment