enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बैगा सम्मेलन सम्पन्न,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने दी बधाई

बैगा सम्मेलन सम्पन्न,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने दी बधाई

सीधी(ईन्यूज एमपी)-दिनांक 30/3/18को शहडोल जिले के बुढार मे विशाल बैगा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यमंत्री ने बैगा सम्मेलन को संबोधित किया। इसके लिये सीधी जिले से 100 बसे लगभग 5000 बैगायों को लेकर बुढार गयीं थी। कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ.के.के.पाण्डेय ने बैगायों को सुरक्षित ले जाने व वापिस लाने का दायित्व विभाग के अधीक्षकों/शिक्षकों को सौपा था। इसके साथ ही विभाग के सहायक संचालक,क्षेत्र संयोजक,मंडल संयोजक व विभागीय कर्मचारियों को पृथक - पृथक कार्य आबंटित किये थे। बैगा बंधुओं के लंच की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गयी थी। सम्मेलन के पश्चात सभी बैगा बंधुओं को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया है।
कोई घटना नहीं हुई। सभी बसों कोचमरा डोल बैरियर पर चेक किया गया। 3.00बजे रात तक सभी बसें बैगा बंधुओं को उनके घर तक पहुँचा दी हैं । सम्मेलन की सफलता पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी ने सभी बस गाइड अधीक्षकों/शिक्षकों, विभाग के सहायक संचालक,क्षेत्र संयोजक,मंडल संयोजक, समस्त संलग्न विभागीय कर्मचारियों,सहयोगी संस्थाओं,बस मालिकों,लंच पैकेट तैयार करने वाले अधीक्षकों,बैगा बंधुओं व प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी जनो को धन्यवाद दिया है।फिर भी यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हुई हो तो उसे नजर अंदाज़ कर भावी पथ के निर्धारण मे हमारा सहयोग प्रदान करेंगे ।

Share:

Leave a Comment