enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आगजनी से नुकशान हुई फसलों के राहत प्रकरण स्वीकृत करें......कलेक्टर

आगजनी से नुकशान हुई फसलों के राहत प्रकरण स्वीकृत करें......कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देषित किया है कि आग लगने के कारण हो रही फसलों के नुकसान का आकलन कर उनके राहत के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सतर्क रहे तथा आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर उसके रोकथाम के लिए तत्काल प्रयास करें।
सूखा राहत के प्रकरण आज ही भेंजे- कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि जो भी सूखा राहत के प्रकरण किन्ही कारणों से छूट गये हो उनके बिल आज ही कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही पूर्व में जमा बिलों में यदि किसी हितग्राही के खाते में कमियों के कारण राषि नहीं जमा हो पायी हो तो उसकी सूची लेकर उनमें भुगतान कराना सुनिष्चित करें।
भू अधिकार पत्रों का वितरण सुनिष्चित करें- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार प्रमाण पत्र तथा वास स्थान के पट्टों का वितरण किया जाना है। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पुनः सर्वे करा लेवे तथा वितरण के लिए भू-अधिकार प्रमाण पत्र तथा वास स्थान पट्टे तैयार कर लेवें।
खरीदी केन्द्रों की सतत् निगरानी रखें- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 26 मार्च से गेहूॅ की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो गयी है तथा 10 अप्रैल से चना, सरसो एवं मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होगी। श्री कुमार ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण अवलोकन करते रहें तथा सभी केन्द्रों मे आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment