सीधी (ईन्यूज एमपी ) देवसर में चार दिनों से श्रीमद् भागवत कथा जारी है जंहा सिहावल के पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक सहित देवसर क्षेत्र के क्षेत्रवासी श्रद्धालु श्रद्धा से डूबे हुए है। श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री श्याम सुंदर पाराशर के मुखार बिंदुओं के कथा का आनंद उठाते हुए। जहां अन्य जगहों से श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए शामिल हो रहें है। सिहावल विधानसभा पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक, सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक, के निवास सुपेला रेस्ट हाउस देवसर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में पाठक परिवार का समूचा कुनवा कथा के रसपान में लीन हैं । इतना जरूर है कि श्रीमती पाठक का स्वास्थ्य खराब होने के नाते चारपाई से ही रसपान कर रही हैं , दूसरी ओर स्वर्गीय लक्ष्मीकांत से लेकर समूचे वंशज के सदस्यों की प्रतिमा लगाकर कथा से आलौकिक किया जा रहा है । स्वामी श्री श्याम सुंदर पाराशर कथा व्यास श्री भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। जो 25 मार्च से हो रही श्रीमद्भागवत जो 31 मार्च तक होगी जो प्रतिदिन 3:00 बजे से कथावाचन किया जाता है भगवान श्री कृष्ण जी के बाल लीला माखन चोरी, मटकी फोड़, मैया यसोदा व माखनचोर कन्हइया संवाद प्रशंग का वृतांत वाचन श्री महाराज जी द्वारा किया गया।_ संस्कार चैनल में सीधा प्रसारण दोपहर ३ बजे से और कथावाचन के बाद शाय 8:00 से रासलीला भी किया जाता है शिवमंदिर प्रांगण में जो पूरी तरीके से देवसर क्षेत्रवासी भागवत कथा व रासलीला आनंद उठाते भक्ति में लीन रहते हैं। जो 1अप्रैल को विशाल महा भंडारा का आयोजन किया गया है। वही पंडित श्री श्याम सुंदर पाराशर महाराज जी ने कहा कि हर हिंदू को अपने-अपने घरों में गायों को रखना चाहिए। गाय को तो हिंदू धर्म में गौ माता का दर्जा दिया गया है। और हम सब को एक- एक गाय जरूर रखना चाहिए। हम दूसरे को कोसते हैं की - गाय की रक्षा क्यों नहीं करते, गाय को सड़कों पर क्यों छोड़ देते हैं। हमें उन गायों को जैसे पुत्र को गोद लेते हैं वैसे हमे गायों को गोद लेकर अपने घरों में रखना चाहिए। और ऋषि मुनियों ने कहा है गाय के शरीर में 33 करोड़ देवता विराजमान है। और हमें गाय के गोबर से घर लीपने से घर प्रवित्र होता है और उन्हीं के आशीर्वाद एवं सेवाओं से ही वह मनुष्य अपनी मृत्यु शैया पर गायों के पूछो को पकड़कर बैतरणी व बैकुंठ को मनुष्य प्राप्त करता है! सिंगरौली जिलापंचायत अध्यक्ष अजय पाठक वा समाजसेवी प्रणव पाठक ने आमजनों से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है ।