enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कहाँ गया "एक देश एक टैक्स" का का फ़ॉर्मूला...अजय सिंह

कहाँ गया "एक देश एक टैक्स" का का फ़ॉर्मूला...अजय सिंह

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के "एक देश एक टैक्स" की भावना के विरूद्ध मध्यप्रदेश में छोटे व्यापारियों से जीएसटी के अलावा गैरकानूनी तरीके से 2500 प्रोफेशनल टैक्स भी वसूल रही है। सोने पे सुहागा यह है कि पूरे देश में मध्यप्रदेश ही एकमात्र राज्य है जो यह जबरिया कर वसूल रहा है साथ ही व्यापारियों को धमकाया भी जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने तत्काल सरकार से यह टैक्स वापस लेने और सेल्सटैक्स विभाग को निर्देशित करने को कहा है कि व्यापारियों को न धमकाएं।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि भाजपा अपने को व्यापारियों केा हितैषी बताकर उनका शोषण करती रही है फिर उनसे यह जबरिया कर जो की पूरी तरह गैर कानूनी है क्यों वसूला जा रहा है? श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ मध्यप्रदेश भारत का एकमात्र प्रदेश है जहां जीएसटी लागू होने के बाद भी पूरे प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारियों से प्रोफेशनल टैक्स 2500 रूपए जबरन वसूला जा रहा है। सेल्सटैक्स विभाग से सभी व्यापारियों को फोन करके 2500 रूपए 31 मार्च से पहले जमा करने को कहा जा रहा है और धमकी दी जा रही है कि यदि आप यह रकम नहीं जमा करते हैं तो आपके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि जब जीएसटी को लागू किया गया था तब प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा था कि एक देश में एक टैक्स होना चाहिए, फिर क्या कारण है कि पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश में ही यह अलग से टैक्स वसूला जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में वेट टैक्स लगता था तब 10 लाख रूपए सालाना टर्न ओवर वालों को प्रोफेशनल टैक्स में छूट थी, पर अब चाहे 1 लाख का या 100 लाख के टर्न ओवर हो सभी को 2500 रूपए का टैक्स लगाया जा रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दोहरा टैक्स लगाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश सरकार ने छोटे व्यापारियों से टैक्स वसूलना बंद नहीं किया तो वे इस कर को वापस करवाने को लेकर कांग्रेस पार्टी, व्यापारियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे।

Share:

Leave a Comment