enewsmp.com
Home क्राइम जिनके डर से दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया, उन्हीं के रिश्तेदार ने........

जिनके डर से दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया, उन्हीं के रिश्तेदार ने........

ग्वालियर ( ईन्यूज़ एमपी ) - ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का मामला समाने आया है। पीड़ित युवती को एक बार फिर धमकी दी गई है कि वह अपना केस वापस ले ले, अन्यथा बुरा होगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे अस्पताल चिट्ठी मिलने के बाद से पीड़िता की हालत बिगड़ गई है। दरअसल दुष्कर्म पीड़िता ने पिछले सप्ताह आरोपी ललितराज नेक व उसके भाई अमित के धमकी देने से परेशान होकर खुदकुशी करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उसे आईसीयू से कमलाराजा में शिफ्ट कर दिया गया था। पीड़िता के मुताबिक देर रात को आरोपी ललितराज नेक का साला अजय अस्पताल में नजर आया था। तभी उसने उस पर धमकी भरी चिट्ठी फैंक कर मारी है। जिसमें लिखा हुआ था कि अपना केस वापस ले ले, अन्यथा बुरा होगा। वहीं मामला दुष्कर्म पीड़िता से जुड़ा हुआ है, इसलिए आनन-फानन में कंपू थाना पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गयी हैं। पीड़िता ने बताया कि जो आरोपी है, उसके भाई ने फिर से धमकी दी हैं, कल रात को ये धमकी भरी चिट्ठी फैंकी गयी हैं। जिससे मेरे परिवार को डर हैं। वही एएसपी अमन राठौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

Share:

Leave a Comment