दिल्ली ( ईन्यूज़ एमपी ) - पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय कमला मार्केट पुलिस थाने के जवानों के साथ छापेमारी कर देह व्यापार के दलदल से 16 लड़कियों को मुक्त कराया गया पुलिस का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में जीबी रोड रेड लाइट एरिया पर पुलिस की यह सबसे बड़ी छापेमारी है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लड़कियां मुक्त कराई गई हैं. कमला मार्किट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आज GB रोड के तीन कोठों पर रेड की. पुलिस की क्राइम ब्रांच को जीबी रोड के तीन कोठों पर लड़कियों को फंसाकर उनसे देह व्यापार कराए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापेमारी का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि जीबी रोड के कोठा नंबर 56, 70, और 71 पर छापेमारी की गई. पुलिस के मुताबिक, तीनों कोठों से कुल 16 लड़कियों को मुक्त करवाया गया, जिन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया था. पुलिस को अंदेशा था कि इन कोठों पर लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कमला मार्केट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की. पुलिस का कहना है कि मुक्त कराई गई लड़कियां देश के अलग-अलग हिस्सों की रहने वाली हैं, जिनमे से ज़्यादातर को जबरन या बहला फुसला कर जीबी रोड लाया गया था और उन्हें ज़िस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया था. फिलहाल पुलिस इन लड़कियों के परिवार वालों से संपर्क करने में लगी हुई है. साथ ही कोठा मालिकों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने सभी लड़कियों को मेडिकल के लिए भेज दिया है. मेडिकल के बाद इन लड़कियों को CWC को सौंप दिया जाएगा.