enewsmp.com
Home क्राइम भारतीय न्यूज चैनल के पत्रकार पर हमला, जानें क्या थी घटना.....

भारतीय न्यूज चैनल के पत्रकार पर हमला, जानें क्या थी घटना.....

इस्लामाबाद( ईन्यूज़ एमपी ) - पाकिस्तान में सेना के मुखर आलोचक पत्रकार ताहा सिद्दिकी पर बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और उन्हें अगवा करने की कोशिश की। हमलावरों ने उन्हें मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। ताहा पाकिस्तान में भारतीय न्यूज चैनल डब्ल्यूआइओएन (वर्ल्ड इज वन न्यूज) के ब्यूरो चीफ हैं।

ताहा ने बताया कि वह सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जब रावलपिंडी एयरपोर्ट जा रहे थे तो 10-12 लोगों ने उनकी कैब रोक ली। हमलावरों ने उन्हें अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकले। इस दौरान वह मामूली रूप से घायल हो गए।

फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता पुरस्कार 'अल्बर्ट लोंड्रेज अवार्ड' जीत चुके ताहा ने ट्वीट के जरिये उन पर हुए हमले की जानकारी दी। एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि एके-47 रायफल और पिस्टल लिए हमलावर उन्हें गोली मारने की बात कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मुस्तफा तनवीर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस्लामाबाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। पिछले साल मई में सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ टिप्पणी करने पर संघीय जांच एजेंसी ने ताहा को नोटिस जारी कर आतंक रोधी शाखा में पेश होने के लिए कहा था। इस पर वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट चले गए थे और एजेंसी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

Share:

Leave a Comment