छिंदवाड़ा(ईन्यूज़ एमपी)- आपसी लेन-देन में हुए विवाद के बाल सट्टा खिलाने वाले बटकाखापा निवासी रतनेश सूर्यवंशी ने जमना नायक की विभत्स हत्या कर दी थी|जमना पौनार का रहने वाला था|यह सट्टा करोबारी था और रतनेश के पास सट्टा उतारा करता था| जमना को रतनेश से 19 हजार रूपये लेने थे| इस वजह से इनका विवाद चल रहा था.पुलिस ने इस हत्याकांड का आज खुलासा करते हुए, आरोपी रतनेश पिता दिलीप सूर्यवंशी ,सुरेश उर्फ मिर्चा पिता नंदू यादव,मंजुर खान पिता अजीज सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया,पांचवा आरोपी पप्पू फरार है| बताया जाता है कि लेनदेन को लेकर हुए विवाद पर रतनेश ने जमना नायक को बटका बुलाया| अशोक साहू भी उसके साथ था.लेकिन आरोपी ने जमना को अपनी स्कुटी पर बैठाकर कही ले गया मृतक जमना कि लाश पातालकोट के चिमटीपुर मजार के पास खाई से पुलिस ने दो दिन बरामद कर ली| दरअसल आरोपी रतनेश ने बटकाखापा से एक किलीमीटर दूर अपने ईट भट्टे पर ले जाकर उसके सिर पर वार किया और शरीर पर पेट्रोल डालकर जला दिया|इसके बाद उसने अधमरी हालत में अपनी गामा जीप में अन्य साथीयो सुरेश,मंजुर,पप्पू, कोठू के साथ पतालकोठ मे फेक आया था|