enewsmp.com
Home क्राइम अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही.....

अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एसपी मनोज श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना बहरी पुलिस ने आरोपी सरजो पाण्डेय पिता रामसुन्दर पाण्डेय उम्र 45वर्ष निवासी मायापुर के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गयी है| जिसकी कीमत 1250 रुपए आंकी गयी है| पुलिस ने आरोपी के पास से शराब को जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
एक दुसरे मामले में पुलिस ने आरोपी मोतीलाल जयसवाल पिता अमृत जयसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बहरी के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा जिसकी कीमत 1000 रुपए है जप्त की है| अपराधी के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


एक अन्य मामले में थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत खड्डी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धन्हा में संतोष दाहिया पिता रविनाथ दाहिया के पास से अवैध शराब घेराबंदी कर जप्त किया है| पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध शराब को बिक्री हैतु ले जा रहा था जिसे घेराबन्दि कर पकड़ा गया| आरोपी के पास से पुलिस ने १८ पाव शराब ९०० रुपए की अवैध देशी शराब जप्त की है|

Share:

Leave a Comment