enewsmp.com
Home क्राइम नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी धराया

नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी धराया

थाना कोतवाली सीधी मे सूचना आई की दिनांक 23 जून 2015 को ग्राम बेंदूबा से नाबालिक बच्ची लपता है, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है। सूचना मिलने पर नगर निरीक्षक श्री अनिल उपाध्याय की निगरानी में बच्ची की खोज चालू हो गई। व बचपन बनाओ अभियान के अंर्तगत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। जांच पर पता चला की लपता बालिका किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करती थी फिर पुलिस द्वारा उसके मोबाईल की लोकेशन टेस की गई जिसपर पता चला की वह बच्ची जिस व्यक्ति से बात करती थी वह बड़ागर थाना बड़नगर जिला उज्जैन का है। जिसकी सूचना सीधी पुलिस द्वारा उज्जैन पुलिस को दी और दिनांक 08 अगस्त को उज्जैन पुलिस ने आरोपी कमल उर्फ कान्हा सिंह पिता देवी सिंह को नाबालिक बच्ची के साथ ग्राम बड़ागर थाना बड़नगर जिला उज्जैन से पकड़ लिया गया जिसके पश्चात सीधी से सहायक उप निरीक्षक एस. के. खरे व आरक्षक अनूप सिंह ने आरोपी को उज्जैन से सीधी लाया और पूंछतांछ में पता चला की आरोपी कान्हा सिंह द्वारा नाबालिक से फोन पर बात की जाती थी उसने नाबालिक बच्ची को शादी का झांसा देकर रीवा बुलाया जहां वह भी आया था उसके बाद उस बच्ची को अपने घर ले गया और लगभग देड़ महिने तक उस नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करता रहा। जिसके पश्चात् नाबालिक के कथन के आधार पर सीधी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 363,366,376 आई.पी.सी. तथा 3/4 लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत गिरफतार कर कोट पेश किया गया।



Share:

Leave a Comment