सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पति अपनी पत्नी को प्रताडि़ता करता था, जिससे वह तंग आकर मायके चली गई। लंबे समय तक जब पति व पत्नी के बीच समझौता नहीं हुआ तो महिला के माता-पिता के द्वारा दूसरी शादी करा दी गई। इधर पूर्व पति महिला के माता-पिता से पत्नी को घर भेजने का दवाब बनाने लगा, जब माता-पिता नहीं माने तो उनकी बच्चियों के अपहरण की धमकी दी गई। जिस पर वह 6 वर्षीय अपने रिश्ते की साली का अपहरण कर हरियाणा भाग गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद दस दिन के अंदर पुलिस आरोपी के चंगुल से किशोरी को छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफल रही। बताया गया कि चुरहट थाना अंतर्गत पचोखर गांव निवासी धर्मेंद्र साकेत पिता राममणि साकेत की शादी बीते छह वर्ष पूर्व खड्डी चौकी अंतर्गत मोहनी गांव निवासी वर्षा साकेत पिता गणेश साकेत के साथ हुई थी। शादी के बाद युवक के द्वारा अपनी पत्नी को प्रताडि़त किया जाता था, जिससे पत्नी ससुराल से भागकर मायके चली गई। लंबे समय तक दोनो के बीच समझौता न होने पर महिला के पिता के द्वारा दूसरी शादी कर दी गई। इधर धर्मेंद्र साकेत के द्वारा पत्नी को लगातार घर भेजने का दबाव बनाया जा रहा था, वहीं अपहरण की धमकी दी गई। इधर धर्मेंद्र साकेत अपने ससुराल मोहनी जाकर चार दिन तक रूका वहीं 6 दिसंबर को एक 6 वर्षीय व दूसरी दस वर्षीय साली को लेकर बाजार मिठाई खिलाने के बहाने ले गया। जहां दस वर्षीय साली को घर भेज दिया गया वहीं ६ वर्षीय साली का अपहरण कर फरार हो गया। अपहृत के माता पिता के द्वारा खड्डी चौकी मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर खड्डी चौकी प्रभारी विशाल शर्मा व आरक्षक धीरेन्द्र शर्मा मीना के द्वारा मोबाइल काल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलास शुरू की गई, जिसके आधार पर जिले की पुलिस हरियाणा पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के साईबर सेल शाखा से मदद लेकर दस दिन के अंदर ही १७ दिसंबर रविवार को आरोपी के साथ अपहृता मासूम हो पुलिस बरामद करने मे सफल रही। जिसे सीधी लाकर मासूम को परिजनों के हवाले किया गया वहीं आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।