सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- शहर के सम्राट चौक में मोटरसायकल की ठोकर से एक वृद्ध घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है| घटना के सम्बन्ध में अस्पताल चौकी प्रभारी से मिली जानकरी के अनुसार जियामन थाना अंतर्गत कटौली निवासी रामनिहोर तीवारी पिता रामसेवक तिवारी उम्र 60 वर्ष को शहर के सम्राट चौक में मोटर सायकल क्रमांक MP 53 ME 5411 के चालक द्वारा ठोकर मार दिया गया| जिसके बाद घायल बृद्ध को गम्भीर हालत में उपचार के लिये जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है| इस मामले में पुलिस द्वारा मोटर सयाकल चालक के विरुद्ध धारा 279,337 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।