enewsmp.com
Home क्राइम कार की ठोकर से मासुम गम्भीर, जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार जारी...

कार की ठोकर से मासुम गम्भीर, जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार जारी...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सिटी कोतबाली थाना अंतर्गत चौफाल निवासी एक मासूम कार की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गयी है| जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों के शिकायत पर पुलिस द्वारा मारुती चालक के विरूद्ध मामला पंजिबध्य कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मारुती कार क्रमांक एमपी 53 सी ए 4725 द्वारा चौफाल निवासी अशोक सिंह गोड़ की 4 वर्षीय पुत्री सुलोचना को स्कुल जाते समय ठोकर मार दिये जाने से मासूम गम्भीर रूप से चोटिल हो जाने से परिजनों द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ चिकत्सकों द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद मासूम की हालत गम्भीर होने पर रीबा के लिये रेफर कर दिया गया है। वही अस्पताल चौकी पुलिस परिजनों के शिकायत पर कार चालक के बिरुध्य धारा 279, 337 के तहत मामला पंजिबध्य किया गया है।

Share:

Leave a Comment