मझौली थाना के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत बहेरहा गांव निवासी वृद्ध महिला के अंधी हत्या का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, मड़वास पुलिस चौकी अंतर्गत बहेरहा निवासी बुटली पति स्व. रंगदेव सिंह गोंड़ 22 जून को सुबह गांव के पास में स्थित चुरैली बैर जंगल में लकड़ी लेने गई थी। जहां से वापस नहीं लौटी। बुटली के पुत्र आनंद बहादुर सहित अन्य परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पीडि़त परिजन वृद्ध महिला की तलाश में जुटे ही थे कि 25 जून को एक कुत्ता मानव शरीर का पैर लेकर गांव में घूम रहा था। शंका होने पर गायब वृद्ध महिला का पुत्र आनंद अन्य परिजनों के साथ कुत्ते के पीछे गया था। तो जंगल के गड्ढे में वृद्ध महिला का सड़ा-गला शव पाया गया। घटना की सूचना परिजनों द्वारा मड़वास चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। परिजनों ने वृद्ध महिला बुटली का जंगल में शव मिलने के बाद पुत्र आनंद बहादुर ने मड़वास पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी कि गांव के राजेश पिता रंगनाथ सिंह गोंड़ मेरी मां बुटली को जादू-टोने की शंका पर प्रताडि़त करता था। पुत्र का आरोप था कि टोनही कहकर अक्सर राजेश सिंह मेरी मां को प्रताडि़त करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था इसलिए उसी ने मां की हत्या की है। जिसकी जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी। आरोपी ने कबूला जुर्म मड़वास पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों व गांव वालों के बयान के आधार पर गत दिवस राजेश पिता राजबहादुर सिंह गोंड़ 27 वर्ष निवासी बहेरहा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने महिला के गले में पहना हुआ चांदी का सुतवा आदि भी उस जगह से बरामद कर लिया। जहां उसने हत्या को अंजाम देने के बाद छिपा दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुटली जादू टोना करती थी और उसने मेरे पुत्र के ऊपर भी जादू-टोना कर दिया था जिससे वह अक्सर बीमार रहता था। कई बार कहने के बाद भी उसने अपना जादू-टोना वापस नहीं लिया। जिससे मैंने मौका ताक कर जब वह जंगल लकड़ी लेने गई तो उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया ताकि किसी को पता न चले। आरोपी के बयान से यह स्पष्ट हुआ है कि उसे शंका थी की मृतिका के जादू-टोने के कारण ही आरोपी का पुत्र बीमार रहता है। इसी के चलते उसने महिला की हत्या कर शव को जंगल मे छिपा दिया था। आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302,201 तथा 404 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नागेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी मड़वास