(ई न्यूज़ एमपी)बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार को करंट लगने से आर्केस्ट्रा पार्टी के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल है। वहीं इस हादसे में बैंड के दो अन्य लोग झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की आर्केस्ट्रा पार्टी कल्याणपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लाइव कार्यक्रम पेश कर रही थी कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। भोरे पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी आर के रॉय ने बताया कि ये सभी सातों लोग कार्यक्रम के दौरान बिजली की तार की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि झुलसे लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।