enewsmp.com
Home क्राइम भोपाल फिर शर्मसार, गृह मंत्री के जिले में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

भोपाल फिर शर्मसार, गृह मंत्री के जिले में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

भोपाल (ई न्यूज़ एमपी)मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते है कि पिछले 20 दिनो के भीतर भोपाल में फिर एक नाबालिग छात्रा के साथ फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है. भोपाल के जहांगीराबाद में 10 साल की नाबालिग से गैंगरेप की हुआ है.

घटना का पता गुरुवार को तब चला,जब चार दिन से खाना-पीना छोड़ चुकी बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई.

सीएसपी जहांगीराबाद भारतेंदु शर्मा के बताया कि दस साल की बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है वह पांचवी कक्षा में पढ़ती है. उसकी मां घरों में बर्तन मांजने का काम करती है. पिछले कुछ दिनों से बच्ची सुबह स्कूल तो सही समय पर जाती थी, लेकिन छुट्टी होने के बाद भी वह काफी देर से स्कूल से लौटती थी.

लेकिन काम पर जाने के कारण उसकी मां इस बारे में ध्यान नहीं दे पा रही थी. लेकिन पहले से बच्ची कुछ गुमसुम रहने लगी थी साथ ही पिछले चार दिन से वह खाने के नाम पर नाम मात्र का कुछ खा रही थी. गुरुवार को इस बात से चिंतित मां ने उससे प्यार से पूछताछ की, तो उसने जो बताया,उसे सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.

पुलिस के मुताबिक बच्ची ने मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाली सुमन आंटी उसे चाकलेट देकर कमरे में बंद कर देती थी. कमरे में आकर अंकल लोग उसके साथ गलत काम करते थे. बच्ची की मां ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले में पुलिस ने सुमन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की इसके बाद आरोपी 67 वर्षीय नन्नू दादा, गोकुल चौरसिया,ज्ञानेंद्र पंडित को भी गैंगरेप, पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में नन्नू चौकीदारी करता है, गोकुल की पान की दुकान है और ज्ञानेंद्र ड्रायवर है. सुमन भी घरों में बर्तन मांजने का काम करती है.

Share:

Leave a Comment