enewsmp.com
Home क्राइम अज्ञात महिला का मिला जला हुआ कंकाल पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात महिला का मिला जला हुआ कंकाल पुलिस जांच में जुटी

मुरैना (ई न्यूज़ एमपी)जिले के महुआ थाना इलाके के विंडवा रोड में एक अज्ञात महिला का जला हुआ कंकाल मिल जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी।जानकारी के अनुसार महुआ थाना इलाके के विंडवा रोड में सतीश शर्मा के खेत के पास एक अज्ञात महिला का जला हुआ कंकाल देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।बतया जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है।बाजरे के खेत मे करव रख जलाया गया महिला का शव पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छान बिन में जुटी।चिकित्सकीय बोर्ड द्वारा पीएम कल होगा महिला का पीयम


Share:

Leave a Comment