enewsmp.com
Home क्राइम फांसी लगाकर युवक ने दी जान, पुलिस कर रही मामले की जाँच

फांसी लगाकर युवक ने दी जान, पुलिस कर रही मामले की जाँच

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के केरैया खेड़ा रोडаइलाके में राजेश अहिरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है| मृतक की पत्नी सीमा अहिरवार का आरोप है की मृतक ने संदीप नामक व्यक्ति से रुपए उधार लिए थे, जिसको लेकर आज सुबह संदीप ने राजेश से काफी बदसलूकी की थी| इसी बात से आहात राजेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की गहनता से जाँच कर रही है|

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░