enewsmp.com
Home क्राइम सड़क पर मिली युबक की लाश, हत्या की आशंका से पुलिस कर रही मामले की जाँच

सड़क पर मिली युबक की लाश, हत्या की आशंका से पुलिस कर रही मामले की जाँच

झाबुआ(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर- अहमदाबाद पर झाबुआ शहर के बाहरी इलाके मे सडक पर एक लाश मिली है| मिल रही जानकरी के अनुसार यह लाश मकड़िया नामक युवक की बताई जा रहा है जिसका सिर कुचला हुआ है| पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है क्यूँकी जिस जगह से लाश बरामद की गयी है वहां यातायात चालू नहीं था| हैरानी की बात यह है की कल शाम इसी जगह के पास एक युवती का शव रोड किनारे कपास के खेत मे मिला था| फ़िलहाल पुलिस दोनों शवों के पास-पास मिलने ओर दोनों के रिश्तेदार होने के एंगल से मामले की जाँच कर रही है|

Share:

Leave a Comment