झाबुआ(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के पेटलावद रोड स्थित गोशाला के समीप मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जीप क्र.एमपी-45-बीबी-0612 में रखी अवैध शराब जप्त की है| पुलिस ने जब इस जीप के अन्दर चेक किया तो 14 पेटी अवैध शराब भरी मिली जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है। अवैध शराब के साथ पुलिस ने वाहड़िया निवासी छोटी धामनी पर भी प्रकरण दर्ज किया है।