भिंड(ईन्यूज़ एमपी)-जिले में स्टेशन प्रबंधक एमपी शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में गोली प्रबंधक के पेट में जा लगी और वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गये| घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें गंभीर हालत में भिंड जिला अस्पताल से ग्वालियर रिफर कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार सुबह करीबन पांच बजे स्टेशन प्रबंधक टॉयलेट से अपने चेंबर की ओर जा रहे थे, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद वो अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया गया|