enewsmp.com
Home क्राइम प्रेमिका की शादी दूसरी जगह हुई तय, तो प्रमी ने खेला खूनी खेल....

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह हुई तय, तो प्रमी ने खेला खूनी खेल....

इटावा(ईन्यूज़ एमपी)उत्तरप्रदेश के इटावा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका की दूसरे लड़के से शादी तय होने पर प्रेमी ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले प्रेमिका के पिता को गोली मार दी। फिर घर में घुसकर प्रेमिका और खुद को भी गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध थे, लेकिन प्रेमिका के पिता को शादी से ऐतराज था।

मिल रही जानकारी के अनुसार इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह चौहान की लखना में बीज भंडार और सराफा की दुकान है। वो मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपनी दुकान के पास खड़े थे। तभी इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले राहुल चौहान(25) अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर वहां पहुंचा उसने सीधे नरेंद्र सिंह चौहान को सीने में गोली मार दी। वो गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर अपने स्कूटर से भाग निकला। उसके सिर पर जैसे खून सवार था।इसके बाद वो पुरावली दरवाजा मोहल्ले में फौजी के घर पहुंचा। स्कूटर खड़ा करके घर में घुस गया। मेन गेट बंद कर आंगन में पहुंचा। आंगन में नरेंद्र सिंह की बेटी आकांक्षा चौहान(26) हाथ धो रही थी।युवक ने आकांक्षा के सिर में गोली मार दी। वो घायल होकर गिर पड़ी। घर में मौजूद युवती की मां कृष्णा देवी बचाने आईं तो युवक ने रिवॉल्वर की बट से उनके माथे पर मारा। वो भी घायल हो गईं।बाद में राहुल ने वहीं अपनी गर्दन से रिवॉल्वर को लगाकर खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share:

Leave a Comment