सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एसपी मनोज श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के सभी थानों में वारंटियों की धड़पकड़ जारी है। इसी के मद्देनजर भुईमाड़ पुलिस ने फरार वारंटियों पर कार्यवाही करते हुए 3 वारंटियों को धर दबोचा है। पकड़े गये वारंटियों में पदुम नाथ सिंह, फूलकुवर सिंह, सोनवती सिंह निवासी केशलार शामिल हैं। इन आरोपियों को प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह तोमर, सैनिक रामभजन सिंह, नगर सैनिक चंद्र भान बैगा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।