भिलाई(ईन्यूज़ एमपी)- छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक महिला का शव मैदान में मिला है, पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है|| मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम कुलदीप कौर पति जसविंदर सिंह है जो शनिवार शाम को ही शहर के सिविक सेंटर के पास से अपनी कार समेत लापता हो गई थी। मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को महिला का मोबाइल जेवरा सिरसा के पास और लाश सीआईएसएफ मैदान के पास मिली है जबकी अभी तक कार का पता नहीं चल पाया है| पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई होगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।