enewsmp.com
Home क्राइम 6 साल के बच्चे की मिली कुए में लाश

6 साल के बच्चे की मिली कुए में लाश

महाराष्ट्र(ईन्यूज़ एमपी)- औरंगाबाद से एक 6 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। जिसकी लाश एक कुए के पास पड़ी हुई मिली है।
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादाजी से मिलने आया हुआ था। जहाँ कुछ अज्ञात लोगो ने बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर उसे कुए के पास फेक दिया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का शव घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर कुए के पास पड़ा मिला। वही लाश को देखकर भीड़ इकठ्ठा हो गई, जहाँ एक शख्स ने बच्चे की पहचान कर उसकी जानकारी बच्चे के दादा को दी। घटना की जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंचे दादा ने पोते की हत्या की जानकारी पुलिस को दी। मासूम बच्चे की इस तरह से हुई हत्या को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी है, पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर भी हत्या का शक जाहिर नहीं किया है।

Share:

Leave a Comment