enewsmp.com
Home क्राइम आग लगा कर माँ बेटे ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

आग लगा कर माँ बेटे ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-मझौली थाना अंतर्गत खमचौरा निवासी एक महिला ने अपने बेटे को साथ में लेकर आग लगा ली है।जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।वही बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार निर्माला सिंह पती विनोद सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रिंस सिंह पिता विनोद सिंह उम्र 10 वर्ष परिवारिक विबाद को लेकर महिला ने अपना और अपने बेटे की आग लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी वही बेटा गम्भीर रूप से जल गया था।जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान बेटे की भी मौत हो गई है।पुलिस द्वारा मामला पंजिबध्य कर मृतकों के शव को पियम के बाद मृतक का शव परिजनों को शौपा दिया गया है।

Share:

Leave a Comment