भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) -दमोह जिले की घटना बहन की अंत्येष्टि में शामिल होने रायपुर जा रहे दमोह के रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर व उनके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सभी लोग जहां बैठे थे वहीं, बैठे रह गए। हादसा मंगलवार को सुबह 4 बजे बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में हुआ। इस हादसे में तीन भाई एक लड़का सहित पांच लोग घायल हो गए। यह भीषण हादसा छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर मोहतराई के पास कोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 4 बजे हुआ। कार में रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर सहित उनके पांच भाई, एक लड़का और चालक था। इधर, जैसे ही हादसे की सूचना मिली दमोह में उनके प्रोफेसर कालोनी स्थित निवास पर परिजनों की भीड़ जमा हो गई। देर शाम एक भाई को मुंबई और एक भाई को गंभीर हालात में रायपुर भेजा गया है। किराए की कार से जा रहे थे रायपुर दरअसल प्रोफेसर कालोनी निवासी रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ. दुर्गा प्रसाद शर्मा 75, मजला भाई और कटनी के दवा व्यवसायी उमा शंकर लाल शर्मा 60, भाई किशन लाल शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा और ऋषि शर्मा और लड़का आनंद शर्मा सोमवार की शाम रायपुर में रहने वाली बहन चंदा बाई का निधन होने पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बोलेरा कार से निकले थे। उन्होंने देर रात शहडोल पहुंचकर कर दूसरी कार किराए पर ली और वहां से रायपुर को फिर रवाना हुए। सुबह करीब 4 बजे उनकी कार बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर मोहतराई के पास पहुंची थी। एक भाई मुंबई तो दूसरा रायपुर में है भर्ती मोहतराई मोड़ पर सामने से आ रही 12 चक्के वाली ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सिविल सर्जन दुर्गा शर्मा व उनके भाई उमा शंकर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार आनंद शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, किशनलाल शर्मा, ऋषि शर्मा और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में बिलासपुर ले जाया गया। जहां से उनके रिश्तेदार घायलों को रायपुर ले गए। बाद में कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। देर शाम तक ऋषि शर्मा को मुंबई इलाज के लिए भेजा गया। जबकि, एक भाई को रायपुर भेजा गया है।